Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: दिवाली से पहले ही राजधानी दून में एक्यूआई का स्तर बढ़ना...

उत्तराखंड: दिवाली से पहले ही राजधानी दून में एक्यूआई का स्तर बढ़ना शुरू

0

दीपावली पर आतिशबाजी के पहले ही राजधानी दून के साथ साथ हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. राजधानी के घंटाघर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का आंकड़ा शुक्रवार को 167 दर्ज किया गया. वही हरिद्वार में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 190 पहुंच गया.

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार आने वालों दिनों में आतिशबाजी के बाद आंकड़ा 300 के पार कर सकता है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।

आपको बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स की चार चरणों में मॉनिटरिंग की जाती है.

0-50 तक की एयर क्वालिटी इंडेक्स को सेहत के लिए ठीक माना जाता है.

51-100 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स को संतोषजनक.

101-200 तक को मॉडरेट

200-300 को खराब श्रेणी.

301-400 तक को बहुत खराब.

401 से ऊपर होने पर प्रदूषण के लिहाज से सबसे खतरनाक माना जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version