Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: हल्द्वानी के लालकुआं में बना देश का पहला एरोमेटिक गार्डन(सुरभि वाटिका)

उत्तराखंड: हल्द्वानी के लालकुआं में बना देश का पहला एरोमेटिक गार्डन(सुरभि वाटिका)

0
फोटो साभार : अमर उजाला

उत्तराखंड के हल्द्वानी में लालकुआं में स्तिथ वन अनुसंधान केंद्र में देश की पहली सुरभि वाटिका (एरोमेटिक गार्डन) का रविवार को उद्घाटन किया गया है.

इसे तैयार होने में तीन साल लगे. इसे तीन एकड़ क्षेत्रफल में तैयार किया गया है. साथ ही इस वाटिका में 140 सगंध प्रजातियों का रोपण किया गया है. जिसके चलते यह देश का पहला एरोमेटिक गार्डन बन गया है.

बता दें कि इसका उद्घाटन रविवार को महाराष्ट्र की वन टच एग्रीकान संस्था की संचालिका बीणा राव और मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया.

मुख्य वन संरक्षक संजीव ने बताया कि “देश के विभिन्न राज्यों से सगंध प्रजातियों को लाकर यहां लगाया गया है. यह देश की पहला सुरभि वाटिका है. इसके बनने से प्रजातियों के संरक्षण, शोध, जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आजीविका से जुड़े कार्यों में यह मददगार साबित हो सकेगी. वाटिका को नौ हिस्सों में तैयार किया गया है.”

कार्यक्रम में डीएफओ दीप चंद्र पंत भुवन सिंह बिष्ट, मुन्नी बोरा, नागेश्वर समेत आदि मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version