Home उत्‍तराखंड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार

कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार

0
फोटो साभार : हिंदुस्तान

देशभर में भले ही कोरोना के बढ़ते मामलो में कमी आयी हो लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसी कारण कई राज्य सरकार एवं विभाग कोविड कर्फ्यू को जारी रखने के पक्ष में है. इसी स्तिथि को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते आगे बढ़ाने की तैयारी है. सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.

वर्तमान में अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले उन व्यक्तियों को कोराना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट दी गई है, जिन्होंने आने से 15 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं होगा, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. सूत्रों के अनुसार सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में सभी पहलुओं पर विमर्श किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version