उत्तराखंड के हल्द्वानी में लाडली हत्याकांड के आरोपी के सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद आक्रोश की लहर दौड़ गई है। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत सहित हल्द्वानी में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। लाडली के ताऊ ने कहा, “हमारी बच्ची चलकर आई थी, आपने हमें उसकी लाश दी।” उनका दर्द और आक्रोश लोगों की आंखों में आंसू ला रहा है। लोगों ने हाथों में “रिव्यू पिटीशन” और “लाडली को न्याय दो” जैसे पोस्टर लिए हुए थे।
पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सरकार की कमजोर पैरवी के कारण आरोपी बरी हुआ है। उन्होंने सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग की है। खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि दोषी को सजा नहीं मिली, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
लाडली के साथ हुई दरिंदगी और हत्या ने पूरे कुमाऊं क्षेत्र को झकझोर दिया है। लोगों की मांग है कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए और सरकार इस मामले में ठोस कदम उठाए। यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।