उत्तराखंड पंचायत चुनाव LIVE: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, 10 जिलों में मतदाता बना रहे अपनी ‘छोटी सरकार’

उत्तराखंड में 28 जुलाई 2025 को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस चरण में कुल 10 जिलों के 40 विकासखंडों में वोटिंग हो रही है, जहाँ 14,751 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह से ही मौसम खराब रहा, बूंदाबांदी के बावजूद उत्साहित मतदाता लंबी कतारों में मतदान कर रहे हैं ।

सचिवालय और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि 4,431 बूथों पर पोलिंग पार्टियाँ तैनात हैं, और कुल 2,157,199 मतदाता इस चरण में मतदान कर रहे हैं । नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखी गईं।

पहले चरण में 17,829 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जबकि वर्तमान चरण में 14,751 प्रत्याशी मुकाबले में हैं। पहले चरण में मतदान प्रतिशत लगभग 68% रहा था । मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करने की अपील की है, और चुनाव आयोग ने अफवाहों को रोकने के लिए मतदान तिथियों की पुष्टि की है — पहले चरण 24 जुलाई, दूसरे चरण 28 जुलाई, तथा परिणाम 31 जुलाई को घोषित किये जाएंगे ।

विश्लेषकों का कहना है कि महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है लेकिन अब भी पुरुष उम्मीदवारों या उनके परिवार की सक्रिय भूमिका के चलते चुनाव अभियान पुरुष-केंद्रित दिखाई पड़ता है, जिससे ‘50% आरक्षण’ की नैतिकता प्रभावित हो रही है ।

मुख्य समाचार

पंजाब में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में समाई, मचा हड़कंप

पंजाब के लुधियाना जिले में मलाउद थाना क्षेत्र, जगेड़ा...

Topics

More

    पंजाब में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में समाई, मचा हड़कंप

    पंजाब के लुधियाना जिले में मलाउद थाना क्षेत्र, जगेड़ा...

    Related Articles