Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी, कई...

उत्तराखंड: कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी, कई सड़कें बंद

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में आजकल बारिश का दौर जारी है. इसके चलते मौसम विभाग द्वारा नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.वहीं, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

बारिश के कारण उत्तराखंड में भारी नुक्सान हो रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और भूधंसाव से पांच नेशनल हाईवे समेत कुल 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा खतरनाक बनी हुई है.

वहीं हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शनिवार सुबह से ही गंगा का जलस्तर 293.05 मीटर पर चल रहा है जबकि वार्निंग लेवल 293 मीटर है. 

शुक्रवार रात तक की लोनिवि की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे, 15 स्टेट हाईवे, सात जिला मार्ग, 13 अन्य जिला मार्ग, 90 ग्रामीण सड़कें और 89 ग्रामीण सड़कें बाधित हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version