Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड : कोरोना के बढ़ते केसों के बीच विश्वविद्यालय, कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन...

उत्तराखंड : कोरोना के बढ़ते केसों के बीच विश्वविद्यालय, कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित,जानें कब तक रहेंगे बंद

0
सांकेतिक फोटो

कोविड की घातक लहर को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में सात मई से 12 जून तक ग्रीष्मअवकाश घोषित कर दिया है। कॉलेज अप्रैल तीसरे सप्ताह से ही बंद चल रहे हैं।

कोविड संक्रमण रोकने के लिए सरकार पहले ही विश्वविद्यालय, कॉलेजों में बंदी लागू कर चुकी थी, अब उच्च शिक्षा विभाग ने जल्द हालात काबू न आते देख अभी से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी लागू कर दिया है।

पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश आमतौर पर जून- जुलाई में होता था। उप सचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूर्व और भविष्य के देय अवकाशों को शामिल किया गया है।

अब सत्र की शेष पढ़ाई और परीक्षाएं ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद ही हो पाएंगी। इधर, शासन के आदेश में अशासकीय डिग्री कॉलेजों का उल्लेख नहीं है। इस कारण अशासकीय कॉलेजों के सामने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर असमंजस पैदा हो गया है।

कॉलेज प्राचार्यों का कहना है कि अब तक सभी शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थानों के लिए एक ही आदेश जारी होता था। अब एक ही विवि के अधीन सरकारी और अशासकीय कॉलेजों में अलग- अलग व्यवस्थाएं लागू हो गई है।

अशासकीय कॉलेज जहां ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं, वहीं सरकारी में अवकाश है। इससे परीक्षा और सैमेस्टर परीक्षा पर भी असर पड़ेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version