Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: आज अमित शाह के दून आगमन पर बदली शहर की यातायात...

उत्तराखंड: आज अमित शाह के दून आगमन पर बदली शहर की यातायात व्यवस्था, यहां देखे ट्रैफिक रूट में बदलाव

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दून दौरे को लेकर शनिवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बन्नू स्कूल रेसकोर्स में आयोजित होने वाली रैली में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखकर पुलिस की ओर से रूट प्लान जारी किया गया है.

पुलिस ने यातायात व्यवस्था में यह बदलाव किया है

वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, भानियावाला तिराहा, कारगी चौक और पोस्ट आफिस तिराहा गढ़ी कैंट में बैरियर लगाकर ट्रैफिक को कुछ समय रोका जाएगा.

कार्यक्रम में आने वाले लोगों से भी पुलिस ने निर्धारित स्थानों पर अपने वाहन पार्क करने के लिए कहा गया है

  • बन्नू स्कूल कार्यक्रम में आने वाले लोग निर्धारित पार्किग स्थलों पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • ईसी रोड से आने वाले बसों के लिए परेड ग्राउंड.
  • हरिद्वार रोड से आने वाले बसों के लिए कैलाश अस्पताल के निकट विशाल मैगामार्ट के पीछे ग्राउंड.
  • चकराता, त्यूनी से आने वाली बसों के लिए पुराना बस अड्डा.
  • हरिद्वार, रुड़की से आने वाली बसों के लिए हरिद्वार बाईपास कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर तक वन साइड पार्किंग.
  • चौपहिया वाहनों के लिए गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज पार्किंग, सरस्वती विद्या मंदिर पार्किंग.
  • दोपहिया वाहनों के लिए गुरुनानक दून वैली पार्किंग नियर दामिनी चौक, रेसकोर्स.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version