उत्तराखंड मौसम अपडेट: नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश का येलो अलर्ट, देहरादून में राहत

नैनीताल, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे के भीतर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. 

वहीं पिछले चौबीस घंटे में राजधानी व आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला रहा. रविवार सुबह से दोपहर तक चटख धूप खिली रही इससे तापमान में भी बदलाव आया. तापमान तीस डिग्री का आंकड़ा पार कर गया.

उधर रविवार को बारिश से राहत मिलते ही अब कई सड़को को भी खोलने के काम में तेज़ी आई है. लोनिवि की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में लगभग सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को खोल दिया गया है. रविवार को लोनिवि की ओर से कुल 70 सड़कें खोली गई.

फिलहाल अभी तक राज्य भर में मौसम साफ है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles