Home उत्‍तराखंड उत्‍तराखंड का साढ़े पांच साल का बच्चा बना विश्व का सबसे कम...

उत्‍तराखंड का साढ़े पांच साल का बच्चा बना विश्व का सबसे कम उम्र का Chess Player

0

दीक्षांत स्कूल में यूकेजी कक्षा का साढ़े पांच वर्षीय छात्र तेजस तिवारी विश्व का सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी बन गया हैं। बता दे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है। साथ ही जून में जारी हुई अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की सूची में उसे 1149वीं रेटिंग प्राप्त हुई है। जिसकी सुचना महासंघ ने इंटरनेट मीडिया पेज पर जारी की है।

तेजस तिवारी हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाला हैं। उनके पिता शरद तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता इंदु तिवारी गृहिणी हैं। उनके पिता ने बताया कि फिडे की ओर से उन्हें ईमेल मिला है। उनके पिता भी कुमाऊं विवि के शतरंज खिलाड़ी रह चुके हैं।

इधर, दीक्षांत स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तेजस ने चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है। वह अब तक पांच राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

स्कूल के निदेशक समित टिक्कू ने छात्र तेजस की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। कहा प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। स्कूल की प्रधानाचार्या प्राबलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, निदेशक समित टिक्कू, अकादमिक निदेशक स्मृति टिक्कू ने उन्हें बधाई दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version