Home ताजा हलचल 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, यहां पढ़िए रजिस्ट्रेशन...

12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, यहां पढ़िए रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

0

भारत में आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया. इस आयु वर्ग के बच्चों को बॉयलोजिकल ई लिमिटेड द्वारा विकसित कॉर्बेवैक्स टीके की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी. 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को गाइडलाइंस जारी की. बता दें कि टीका लेने वाले बच्चों को कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और बच्चों को सिर्फ तय की गई वैक्सीन ही दी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन टीका केंद्रों पर भी कराया जा सकता है. वैक्सीनेशन की तारीख ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह बुक हो सकेगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?
1. www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके को-विन पोर्टल पर जाएं

2. पंजीकृत करने के लिए “रजिस्टर/साइन इन” टैब पर क्लिक करें

3. यदि आप उसी फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिससे पंजीकरण किया है तो ऊपर दाएं कोने पर सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करें

4. आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अपलोड करने होंगे. इसके बिना बच्चे पंजीकरण के लिए स्कूल का आईडी कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं

 5. ओटीपी डालने के बाद कैंडिडेट अपना स्थान, पिनकोड, आदि दर्ज करके अपना स्लॉट बुक कर सकता है. उसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version