Home देश ऑस्कर की रेस में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’, एक्ट्रेस ने...

ऑस्कर की रेस में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’, एक्ट्रेस ने जताई खुशी

0
विद्या बालन
विद्या बालन

शान व्यास के डायरेक्शन और रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन के प्रोडक्शन की फिल्म “नटखट” काफी चर्चा में है. महज 33 मिनट की ये शार्ट फिल्म बताती है कि घर ही वो जगह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें सही मायने में आकार देते हैं.

ये एक ऐसी कहानी है जिसमें मां का किरदार निभा रही विद्या बालन का ध्यान अपने बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है कि किस तरह वो भी अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे महिलाओं के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है.

विद्या बालन ने फिल्म में एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जो कि मेल डॉमिनेटिंग परिवार में रह रही है. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है.

2020 के अशांत साल के दौरान, नटखट ने अपना सफर जारी रखा और दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय (वर्चुअल) फिल्म समारोहों में इसकी स्क्रीनिंग की गई.

अवॉर्ड शोज में नटखट ने मचाई धूम
इसका वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका का वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था जिसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी और फिल्म ने जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड अपने नाम किया था.

इस शॉर्ट फिल्म को लंदन और बर्मिंघम में लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल, साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल – ऑरलैंडो / फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल के लिए भी इनवाइट किया गया था और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की थी.


बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में नटखट को विजेता घोषित किया गया था और ऑस्कर 2021 की योग्यता के लिए नामांकित किया गया था. लेकिन यह 2020 का उनका आखिरी फेस्टिवल नहीं था, इस साल की समाप्ति नटखट के साथ मोजैक इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल किड्स फिल्म फेस्टिवल के साथ हुई.

LXL आइडियाज से जन्मा IKFF भारत का सबसे बड़ा चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल है, जिसका उद्देश्य दुनिया के दूरदराज हिस्सों में बच्चों को प्रेरणादायक, सार्थक और विश्व स्तर पर विविध सिनेमा देना है!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version