कंबोडिया-म्यांमार में फंसे 500 भारतीयों में 85 की सकुशल वापसी, विशाखापत्तनम पुलिस ने 20 तस्करों को किया गिरफ्तार

विशाखापत्तनम पुलिस ने मानव तस्करी व साइबर अपराध रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया और लगभग 85 युवकों को बचाया, जो कंबोडिया, म्यांमार, थाईलैंड और लाओस में साइबर ठगी के शिकार बन रहे थे।

पुलिस कमिश्नर शंखब्रत बागची ने बताया कि ये युवक नकली ‘डाटा एंट्री’ या ‘कम्प्यूटर ऑपरेटर’ जॉब का झांसा देकर विदेश भेजे गए थे, जहां चीनी साइबर फर्मों में काम करना पड़ा । अंतरराष्ट्रीय ठगी में फंसे कुल 500 युवक अभी भी फंसे हैं और बचाव अभियान जारी है । गिरफ्तारी में मुख्य एजेंट सुरेश और अडिलाक्ष्मी शामिल हैं, जो अभी भी जाजल गांव एवं एयरपोर्ट से अभियान के दौरान दबोचे गए।

पुलिस ने आरोपियों से ₹50,000 नकद, $2,000, 20 सिम कार्ड और दो मोबाइल जब्त किए। अधिकारियों ने युवाओं व अभिभावकों से जागरूक रहने और विदेशी नौकरी के प्रस्तावों की जांच करने की अपील की है। इस अभियान से यह रैकेट बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन अभी भी बचाव व गिरफ्तारियाँ जारी हैं।

मुख्य समाचार

हरेला पर्व पर उत्तराखंड ने रचा इतिहास: एक ही दिन में लगाए 8.13 लाख पौधे

उत्तराखंड में हरेला पर्व के अवसर पर राज्य सरकार...

Topics

More

    जामताड़ा के वरिष्ठ नेता तरुण गुप्ता की लगभग छह वर्षों बाद बीजेपी में वापसी

    गिरिडीह| झारखंड के जामताड़ा जिले की प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों...

    Related Articles