Home देश दिल्ली में पहली मई को 18 से ऊपर वालों को टीका नहीं...

दिल्ली में पहली मई को 18 से ऊपर वालों को टीका नहीं , तीन महीने में सबको वैक्सीन देने का लक्ष्य : केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि तीसरे फेज के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में वैक्सीन की खेप अभी नहीं पहुंची है. एक-दो दिन में वैक्सीन आ जाएगी उसके बाद वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने में दिल्ली में सबको वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही.

उन्होंने कहा-‘कल से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना है, 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों का तो वैक्सिनेशन चल ही रहा है अब 18 साल से ऊपर भी शुरू होना है, अभी तक वैक्सीन हमारे पास पहुंची नहीं है, हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं हमें उम्मीद है कि कल या परसों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी.

केजरीवाल ने कहा-‘ कोविशील्ड पहले आ रही है, 3 लाख डोज आ रही है और उसके बाद भी आती रहेगी, आपसे आग्रह है कि कल केंद्रों पर लाइन में नहीं लगिएगा, 1-2 दिन में जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी तो हम मीडिया में घोषणा कर देंगे, उसके बाद जिस-जिस को भी अप्वाइंटमेंट मिलेगा वही आएंगे, बाकी लोग न आएं।’

केजरीवाल ने कहा-‘ हमने दोनों कंपनियों को 67 लाख डोज का ऑर्डर दिया है, उनसे कहा गया है कि अगले तीन महीनों के अंदर दोनों कंपनियां 67-67 लाख कंपनियां उपलब्ध कराएं और उसके लिए जो भी पेमेंट होगी वह दिल्ली सरकार करने के लिए तैयार है.

हमने दोनों कंपनियों से शेड्यूल मांगा है कि कबतक वे सप्लाई कर सकते हैं. हमारा पूरा प्रयास है कि अगले 3 महीने में दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन का टीका लगा दें. इसके लिए पूरी प्लानिंग कर ली गई है. अब दोनों कंपनियों पर निर्भर करेगा कि वे कितनी जल्दी वैक्सीन बनाकर देती हैं।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version