‘हम चाहते हैं सपा खत्म हो जाए’- केशव प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग पर तंज कसते हुए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘सपा की समस्‍या से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. हम तो चाहते हैं कि सपा समाप्‍त हो जाए. भाजपा मजबूत है. आगे और भी मजबूत होगी. हम तो सबसे सम्‍पर्क करते हैं. अखिलेश यादव भी आएं हम तो उनसे भी सम्‍पर्क करने को तैयार हैं.’

यदि शिवपाल को सपा से निष्‍कासित किया जाता है तो क्‍या बीजेपी उन्‍हें शामि‍ल कर लेगी, इस सवाल पर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि यह तो सपा का अंदरुनी मुद्दा है. बीजेपी में शामिल होने न होने का अभी कोई सवाल ही नहीं है.

उधर, आज शिवपाल सिंह यादव ने एक तरह से पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा वह सपा के 111 विधायकों में से एक हैं. यदि अखिलेश को उनसे दिक्‍कत है तो तत्‍काल विधानमंडल दल से निकाल दें. शिवपाल ने यह बयान न्‍यूज 18 से बातचीत के दौरान अखिलेश के उस बयान के जवाब में दिया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि जो भाजपा से मिलेगा वो सपा में नहीं दिखेगा.

मुख्य समाचार

राशिफल 15-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- व्यावसायिक सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं....

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

Topics

More

    राशिफल 15-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- व्यावसायिक सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं....

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    Related Articles