Home उत्‍तराखंड बदला मौसम: उत्तराखंड में बर्फबारी-बारिश के बाद जिंदगी की थमी रफ्तार, चुनाव...

बदला मौसम: उत्तराखंड में बर्फबारी-बारिश के बाद जिंदगी की थमी रफ्तार, चुनाव प्रचार की भी बढ़ी मुश्किलें

0

दो दिन धूप निकलने के बाद उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. गुरुवार सुबह अचानक ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश ने समूचे राज्य का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. गढ़वाल से कुमाऊं तक बर्फबारी, बारिश और ठंडी हवाओं ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया दिल्ली,एनसीआर, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भी मौसम में बदलाव देखा गया. उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बर्फबारी-बारिश ने राजनीतिक दलों के नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगी.

चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में कई गांव बर्फ से ढंक गए. उत्तराखंड में बारिश के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी में खूब बर्फबारी हुई. यहां बर्फबारी देखने के लिए पहुंचे सैलानियों ने आनंद उठाया. देहरादून मसूरी सुवाखोली मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बाधित है. उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी में बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है. उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री तो चमोली में बद्रीनाथ धाम, औली, मलारी घाटी और हेमकुंड साहिब में हिमपात होने के बाद बर्फ की चादर बिछ गई है.

औली, चकराता, धनोल्टी में भी अच्छी बर्फ पड़ी है. बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है. मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया था. वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा में पांच साल बाद बर्फबारी होने से लोग खुशी से झूम उठे. इसके साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला समेत आदि क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का सैलानियों ने खूब जमकर आनंद उठाया. वहीं दिल्ली, एनसीआर में भी सुबह से ही बारिश ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित की. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 4 फरवरी को भी राज्य में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version