उत्तराखंड: आठ जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट,आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी, जानें जिलों के नाम

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले दो दिन तक बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। वहीं आज प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। 

देहरादून में सुबह हल्की धूप के बावजूद मौसम में ठंडक बनी रही। वहीं दोपहर बाद आसमान पूरी तरह से बादलों से ढक लिया, इससे तापमान में भी गिरावट हुई। वहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश और बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जतायी है। साथ ही 3 हजार मीटर और उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 25 नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ जगह, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

इस दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं  26 नवंबर को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles