Home एक नज़र इधर भी जब ब्रिटिश संसद में हुयी किसान प्रदर्शन पर चर्चा, तो भारत ने...

जब ब्रिटिश संसद में हुयी किसान प्रदर्शन पर चर्चा, तो भारत ने दिया करारा जवाब

0

भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की गूंज सोमवार को ब्रिटेन की संसद में भी सुनने को मिली। ब्रिटिश सांसदों ने सोमवार को वहां की संसद में किसान आंदोलन पर चर्चा की, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और झूठा दावा बताकर फटकारा।

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने भारत में तीन कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता के मुद्दे को लेकर एक ‘ई-याचिका’ पर कुछ ब्रिटिश सांसदों के बीच हुई चर्चा की निंदा की है। भारतीय उच्चायोग ने सोमवार शाम ब्रिटेन के संसद परिसर में हुई चर्चा की निंदा करते हुए कहा कि इस एक तरफा चर्चा में झूठे दावे किए गए हैं।

उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘बेहद अफसोस है कि एक संतुलित बहस के बजाय बिना किसी ठोस आधार के झूठे दावे किए गए… इसने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में से एक और उसके संस्थानों पर सवाल खड़े किए हैं। यह चर्चा एक लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर वाली ‘ई-याचिका पर की गई।

भारतीय उच्चायोग ने इस चर्चा पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, ब्रिटेन की सरकार पहले ही भारत के तीन नए कृषि कानूनों के मुद्दे को उसका ‘घरेलू मामला’ बता चुकी है।

ब्रिटिश सरकार ने भारत की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, ‘भारत और ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बेहतरी के लिए एक बल के रूप में काम करते हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग कई वैश्विक समस्याओं को सुलझाने में मदद करता है।’ उच्चायोग ने कहा कि उसे उक्त बहस पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी क्योंकि उसमें भारत को लेकर आशंकाएं व्यक्त की गई थीं।

किसान आंदोलन के मुद्दे को उठा रहे ब्रिटिश सांसदों को भारतीय उच्चायोग ने लिखा था लेटर
इससे पहले फरवरी महीने में भारत ने दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ब्रिटिश सांसदों के बीच बनी ‘गलतफहमी’ को दूर करते हुए ओपन लेटर लिखा था।

इसमें कहा गया है कि विदेश में स्थित कई लोग खुद के स्वार्थ के चलते गलत जानकारी के जरिए से आंदोलन को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। लंदन में स्थित इंडियन हाई कमिशन ने ब्रिटिश सांसद क्लाउडिया वेब को ओपन लेटर लिखा, जिसके जरिए से भारत सरकार के आंदोलन के प्रति रुख के बारे में बताया।

वेब लगातार किसान आंदोलन का मुद्दे ब्रिटिश संसद के अंदर और बाहर उठाती रही हैं। वह लीसेस्टर ईस्ट से सांसद हैं, जहां पर बड़ी तादात में भारतीय मूल के लोग रहते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version