प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को समन जारी किया है। उन्हें अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘1xBet’ से जुड़ी धन शोधन (money laundering) जांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ED को यह आशंका है कि रैना ने इस प्लेटफॉर्म के लिए कुछ प्रचारात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिनसे जुड़े वित्तीय लेन-देन और विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) का उल्लंघन हो सकता है। एजेंसी अब इनके संबंधों और प्रस्तावित लेन-देन की जांच करेगी।
इस समन का हिस्सा व्यापक कार्रवाई है, जिसमें कई अन्य सेलिब्रिटीज—जिनमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियाँ शामिल हैं—की सूचना दी गई है। वे शक के घेरे में हैं और यह जांच अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म द्वारा उपयोगकर्ताओं को ठगने, कर चोरी और नियमों की अनदेखी जैसी गंभीर धारणाओं पर केंद्रित है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, रैना से Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। समन के अनुसार, उन्होंने एजेंसी के समक्ष दिल्ली के मुख्यालय में हाज़िरी लगानी है।