Home उत्‍तराखंड देवभूमि उत्तराखंड को क्रिकेट भूमि बनाने का प्रयास करेंगे: बीसीसीआई सचिव जय...

देवभूमि उत्तराखंड को क्रिकेट भूमि बनाने का प्रयास करेंगे: बीसीसीआई सचिव जय शाह

0

रविवार को देहरादून में आईएसबीटी के समीप स्थित एक होटल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि “आजकल खेलों में उपलब्धियों का दौर है. मैंने उत्तराखंड क्रिकेट टीम को मान्यता देने की वकालत की थी. 19 साल का वनवास दो वर्ष पहले खत्म हुआ. उत्तराखंड देवभूमि है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम इसे क्रिकेट भूमि बनाएं. उत्तराखंड में अपना भव्य स्टेडियम बनाएंगे. भविष्य में मैच आवंटित कर राज्य को आगे बढ़ाएंगे.”

वहीं, सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला और सचिव महिम वर्मा भी मौजूद रहे. इन्होने कहा कि “प्रदेश में खेल सुविधाएं विकसित करने की जरूरत है. अपना मैदान, एकेडमी होंगी तो अगले पांच साल में कई क्रिकेटर भारतीय टीम में खेलते हुए दिखेंगे.

इसके अलावा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि “बीसीसीआई और उनसे संबद्ध टीमें हर साल 55 हजार मैच करती हैं. बीसीसीआई में उत्तराखंड को पूरा सम्मान मिलता है. जिस तरह से राज्य आगे बढ़ रहा है, उससे अगले कुछ वर्षों में प्रदेश की कई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलेगा.

 
इन्हें मिला सम्मान 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर –    कोच
क्रिकेटर एकता बिष्ट –    लियाकत अली 
श्वेता वर्मा –                  लियाकत अली
ऋषभ पंत    –              लियाकत अली
मानसी जोशी    –         वीएस रौतेला
स्नेह राणा –                 नरेंद्र शाह 
अभिमन्यु  ईश्वरन –       मनोज रावत 
शास्वत रावत    –        पवन पाल
आर्यन जुयाल    –        रविंद्र नेगी

घरेलू सत्र 2020-21 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
श्रेणी    खिलाड़ी
बल्लेबाज – कुणाल चंदेला
बल्लेबाज – कमल सिंह
बल्लेबाज – अंजू तोमर
गेंदबाज – दिक्षांशु नेगी
गेंदबाज – आकाश मधवाल
गेंदबाज – राधा चंद
इमर्जिंग प्लेयर – आरव महाजन
इमर्जिंग प्लेयर – राघवी बिष्ट

सीएयू एपेक्स में शामिल प्रमुख खिलाड़ी
श्रेणी          खिलाड़ी
बल्लेबाज    ज्ञानेंद्र पांडे
बल्लेबाज    निष्ठा फरासी

उत्तराखंड क्रिकेट के प्रथम अन्वेषक
श्रेणी                       नाम
चीफ पैटर्न    – हीरा सिंह बिष्ट, पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल
वरिष्ठ सदस्य – मदन कोहली, एमसी शाह, राजीव दत्ता, प्रमोद कोठारी, एसके गैरोला, डॉ. बीसी रमोला, डॉ. गिरीश गोयल, बीएम गोयल, विरेंद्र सिंह दीवान।
कोविड फ्रंटलाइन हीरो – डॉ. केपी जोशी 
सीएयू सीएजी मनोनीत सदस्य – योगेश अग्रवाल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version