गर्मियों में उत्तराखंड के इन हिल स्टेशन पर जा सकते हैं आप, जानें इनके बारे में सबकुछ

बात जब भी घूमने की आती है, तो सबसे पहले लोग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। पहाड़ों से आखिर किसे प्यार नहीं? जिसे देख वो पहाड़ों पर रहना चाहता है, वहां समय गुजारना चाहता है और वहां रहकर प्रकृति की गोद में मजे करना चाहता है।

खासकर लोग गर्मियों के मौसम में हिल स्टेशन घूमने जाते हैं। ऐसे में इस साल भी लोग हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको भारत के कुछ हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
नौकुचियाताल
उत्तराखंड में बसा नौकुचियाताल अपने आप में शानदार जगह है। इस हिल स्टेशन के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यहां एक किलोमीटर के अंदर ही 9 झीलें हैं, और ये सभी एक से बढ़कर एक हैं।

जो लोग इस जगह पर एक बार जाते हैं, वो दोबारा यहां जाने का प्लान करते हैं। ये जगह शांति वाली है, इसलिए आप यहां सुकून के पल भी बिता सकते हैं।


चंपावत
समुद्र तल से चंपावत की ऊंचाई लगभग 1600 मीटर है और ये हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई मंदिर मिल जाएंगे, साथ ही यहां आपको कई पुराने घर भी देखने को मिल जाएंगे। यहां प्रकृति के कई अद्भुत नजारे भी हैं। सर्दियों में ये जगह बर्फ से ढकी रहती है, जबकि गर्मियों में भी यहां का मौसम काफी ठंडा रहता है।


चकराता
अगर आप ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां से आप काफी अच्छी यादें लेकर लौटें तो फिर चकराता इसके लिए बिल्कुल सही जगह है। यहां हरे-भर पहाड़, ऊंची-ऊंची दिखती बर्फ की चोटियां, प्रकृति की खूबसूरती आदि बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा। यहां आप अपने दोस्तों, पार्टनर या परिवार संग जा सकते हैं। हर साल यहां काफी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं।


लैंसडाउन
उत्तराखंड की गोद में बसा लैंसडाउन अपनी शांति के लिए जाना जाता है। दरअसल, ये एक मिलिट्री एरिया है और यहां भारतीय सेना की छावनी भी है। समुद्र तल से इस हिल स्टेशन की ऊंचाई 5670 फीट है। यहां आप टिप इन टॉप पॉइंट पर जाकर प्रकृति के कई अद्भुत नजारे देख सकते हैं और साथ ही यहां चर्च, कृत्रिम झील और सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का अपना अलग मजा है।

मुख्य समाचार

चीन-ईरान-तुर्की की मदद न आई, पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की लगाई गुहार

पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles