Home उत्‍तराखंड देहरादून: बाइकिंग स्टंट करना पड़ा यूट्यूबर को भारी, पुलिस ने जेल में...

देहरादून: बाइकिंग स्टंट करना पड़ा यूट्यूबर को भारी, पुलिस ने जेल में उतारा खुमार

0

उत्तराखंड के देहरादून से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है बता दे कि यहां युवतियों के सामने सुपर बाइक से स्टंट करना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने यूट्यूबर को चिन्हित कर पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार भी कर लिया। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस बीते एक सप्ताह से रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों पर नजर रख रही है।

बता दे कि अब तक 10 यूट्यूबरों को चिन्हित किया जा चुका है। इन्हीं मे से एक धनंजय सिंह निवासी कांवली रोड को मंगलवार को पकड़ लिया गया। उसने अपने चैनल पर दो वीडियो अपलोड की थी।

इसमें कैप्शन दिए हुए थे क्यूट गर्ल रिएक्शन ऑफ कावासाकी जेड900 और क्यूट गर्ल मार्केट रिएक्शन। इन वीडियो में वह राह चलती लड़कियों के सामने स्टंट बाइकिंग करता नजर आ रहा था।
जैसे ही बाइक लड़कियों के सामने पहुंचती वहां पर तेज एक्सलरेटर देकर उन्हें परेशान कर रहा था। इसके अलावा भी उसने कई और वीडियो भी अपने चैनल पर अपलोड की हैं।


बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पटेलनगर थाने में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि यूट्यूबर पर चार धाराएं आईपीसी 177-झूठी जानकारी देना, आईपीसी 290-सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव, आईपीसी 509-महिला का अनादर करना, आईपीसी 283- लोक मार्ग पर बाधा पैदा करना लगायी गयी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version