Home हैलो उत्तराखंड सुनिए देश की ख़ास खबरें (13-04-2021)

सुनिए देश की ख़ास खबरें (13-04-2021)

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/04/tehlka.mp3

01 बंगाल में चुनावी दौर और शोर के बीच धरने की होड हैं- भाषणों को लेकर चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी तो ममता बनर्जी कोलकाता में धरने पर बैठ गई हैं. कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने वो धरने पर बैठी हैं. ममता के चुनावी बोल पर बैन से टीएमसी और सहयोगी दल बेचैन हैं. पाबंदी ने टीएमसी को परेशान कर दिया है.

02 कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुंभ को लेकर सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा. सीएम रावत ने यह भी कहा कि कुंभ की तुलना मरकज ने नहीं की जा सकती.

मरकज़ से जो कोरोना फैला वो इसलिए कि वो बंद कमरे में थे. कुंभ खुले में है इसलिये कोरोना नहीं फैलेगा. उन्होंने कहा कि माँ गंगा की अविरल धारा है,माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version