Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (02 -02 -2021) सुनिए अब तक की कुछ खास ख़बर

फटाफट समाचार (02 -02 -2021) सुनिए अब तक की कुछ खास ख़बर

0

https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/02.02.2021-bajat-0.2.mp3

01 – दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों के आंदोलन में जहां चाक-चौबंद सुरक्षा की तेजी दिखाई दे रही है, वहीं संसद में भी किसानों की लड़ाई शुरू हो गई है. मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने किसानों की मांग पर चर्चा के लिए जमकर नारेबाजी की. सरकार विरोधी नारे लगाए और कृषि कानून वापस लेने की आवाज उठाई.

02 – पीएम मोदी देश को लगातार आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते आए हैं. पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने एवं सोच पर ऑक्सफोर्ड लैंग्विजेज यूनिवर्सिटी ने भी अपनी मुहर लगा दी है. ऑक्सफोर्ड लैंग्विजेज ने ‘आत्मनिर्भरता’ शब्द को 2020 का हिंदी शब्द चुना है.

03 शिवसेना ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में उन कुछ राज्यों के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की है जहां आगामी कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। उसने पूछा कि क्या बजट का इस्तेमाल चुनाव जीतने के हथियार के रूप में करना सही है।

04 – संसद में पेश केंद्रीय बजट को लेकर बिहार में तमाम विपक्षी पार्टी और नेताओं ने दी तीखी प्रक्रिया। किसी ने बजट के रूप में देशवासियों के सामने इसे मोदी सरकार की एक बार फिर जुमलाबाजी करार दिया तो किसी ने आम आदमी और किसानों को ठगने वाला बताया। किसी ने बजट को दिशाहीन एवं बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया तो किसी ने बजट को कंपनी राज को बढ़ावा देने वाला करार दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version