Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (04 -03 -2021) सुनिए अब तक की खास खबरें

फटाफट समाचार (04 -03 -2021) सुनिए अब तक की खास खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/j-lalita.mp3

01 बंगाल की मुख्यमंत्री 11 मार्च को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करेंगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नंदीग्राम में अस्थाई आवास और चुनाव कार्यालय का इंतजाम किया गया है.

02 अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक ने भारत के फ्रीडम स्कोर को डाउनग्रेड यानी कि नीचे कर दिया है. फ्रीडम हाउस की रैंकिंग में भारत पहले ‘FREE’ कैटेगरी की देशों में था, लेकिन अब भारत की रैंकिंग को अब घटाकर ‘PARTLY FREE’ कैटेगरी में डाल दिया गया है.


इस संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2014 से जब से भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से भारत में नागरिक स्वतंत्रता का क्षरण हो रहा है. इस रिपोर्ट में राजद्रोह के केस का इस्तेमाल, मुस्लिमों पर हमले और लॉकडाउन के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र है.

03 कोरोना थमता नज़र आ रहा था लेकिन एक बार फिर से कोरोना अपना विकराल रूप में नज़र आ रहा है.कोरोना के मामलो में महाराष्ट्र सबसे आगे है


महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले डराने वाली रफ्तार में बढ रहे हैं. 24 घंटे में 9,855 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों ने राज्य में कोरोना से जान गंवा दी. राज्य में कुछ दिनों से 8 हजार मामले रोज आ रहे थे लेकिन अब ये 10 हजार के करीब पहुंच गए हैं.

04 तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता की सहयोगी रहीं वीके शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. शशिकला का ये फैसला जेल की सजा काटकर वापस लौटने के कुछ ही दिन बाद आया है.

बता दें एआईएडीएमके ने शशिकला को पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. कुछ दिन पहले ही शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण ने कहा था कि शशिकला आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version