फटाफट खबरे (06 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की ताज़ा खबरे

01 उत्तराखंड में गैरसैंण जिला बनाने से पहले कमिश्नरी बनाने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया। कांग्रेस ने कहा कि यदि इसे जिला बनाया जाता तो बेहतर होता। बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने की घोषणा की थी। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि गैरसैंण का विकास सबकी प्राथमिकता है। हमने इसकी शुरुआत की थी। मगर, भाजपा गैरसैंण को लेकर जुमलेबाजी ही कर रही है। गैरसैंण को सही मायने में लाभ जिला बनाने से होता। जनसमस्याओं का निदान जिला प्रशासन, तहसील-ब्लॉक स्तर पर होता है। 

02 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण राजधानी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।मुख्यमंत्री ने अफसरों को गैरसैंण हेलीपैड का विस्तार करने के निर्देश दिए। बकौल मुख्यमंत्री, इस हेलीपैड पर तीन एमआई हेलीकॉप्टर एक साथ उतर सकेंगे। सीएम ने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। हेलीपैड के विस्तारीकरण के लिए दो करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। 

03 उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 11 मार्च को होने वाले कुंभ के पहले शाही स्नान पर इस बार श्रद्धालुओं को पवित्र ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर स्नान करने का मौका मिलेगा। शाम 5 बजे के संतों के हरकी पैड़ी से जाने के बाद श्रद्धालुओं को ब्रह्मकुंड में शाही स्नान करने दिया जाएगा। जबकि पिछले सालों में ऐसा नहीं होता था। शाही स्नान के लिए संतों के पहले ही स्नान क्रम तय हो चुके है। उसी क्रम के अनुसार शाही स्नान होगा।]

04 उत्तराखंड में शनिवार रात से फिर बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी एवं देहरादून के कुछ स्थान व पिथौरागढ़, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी जिलों में शनिवार रात से मौसम में बदलाव आएगा। कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। 7 और 8 मार्च को कई जगह हल्की से भारी वर्षा, हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles