Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (10 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की मुख्या समाचार

फटाफट समाचार (10 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की मुख्या समाचार

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/tirath-rawat.mp3

01 उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने के लिए धरातल पर काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट भवन के लिए हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में जमीन देखी जा रही है। इस संदर्भ में वन विभाग को शासन से 50 एकड़ जमीन देने के लिए पत्र भेजा गया है।

गौरतलब है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बीते दिनों अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान पत्रकार वार्ता में कहा था कि हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने की स्थानीय स्तर पर मांग उठ रही है, इसलिए हाईकोर्ट के लिए नई जगह देखी जा रही है।

02 उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होंगे। बुधवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित विधानमंडल की बैठक में तीरथ के नाम पर मुहर लग गई है। मंगलवार शाम को त्रिवेंद्र के इस्तीफे के बाद चार नामों की अटकलें तेज हो गई थीं।

लेकिन आखिरकार, मुख्यमंत्री की दौड़ में तीरथ ने चुपके से बाजी मारी ली। बता दें कि तीरथ सिंह पौड़ी गढ़वाल से सांसद भी हैं। संघ और पार्टी में मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले तीरथ सिंह रावत भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

03 राज्य में मंगलवार को कोरोना के 49 नए मरीज मिले और 98 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 97529 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में किसी भी मरीज मे कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया।

जबकि अल्मोड़ा में एक, चंपावत में एक, देहरादून में 24, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में पांच, पौड़ी में तीन और यूएस नगर में सात मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version