Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (13 -03 -2021) सुनिए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें

फटाफट समाचार (13 -03 -2021) सुनिए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/rajisthan.mp3

01 महाराष्ट्र में हालात को काबू करने के लिए उद्धव सरकार ने 8 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन या आशिंक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा की छूट रहेगी.

02 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को (12 मार्च) हुए पहले QUAD वर्चुअल सम्मलेन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया. QUAD चार देशों का एक समूह है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान जैसे चार प्रमुख देश हैं.

03 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई दुर्घटना के मामले में निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है. आयोग ने मुख्य सचिव से और विस्तृत व स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट शनिवार शाम पांच बजे तक सौंपनी होगी.

04 शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ 14 मार्च को लखनऊ में प्रदर्शन की तैयारी है. इस रैली में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद भी शामिल होंगे. “तहफ्फुजे कुरान” के नाम से यह रैली निकाली जाएगी.

05 राजस्थान के जोधपुर में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जोधपुर के फलोदी में हुआ है. मिनी टूरिस्ट बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई और 6 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version