Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (15 -03 -2021) सुनिए देश की ताज़ा खबरें

फटाफट समाचार (15 -03 -2021) सुनिए देश की ताज़ा खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/15-.-03.2021.mp3

01 राजधानी दिल्ली में दिन-प्रतिदिन कोविड​​-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम है राजधानी में महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जैन बताया कि रविवार को 407 नए मामले समाने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत थी, जो एक प्रतिशत के निशान से काफी नीचे है।

02 बिहार विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान बार सोमवार को एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंत्री पर किए टिप्पणी पर हंगामा मच गया। तेजस्वी ने मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें किसने मंत्री बना दिया है जो सवाल के जवाब भी नहीं जानते। तेजस्वी की इस बात पर सत्तापक्ष भी गरमा गया और सदन में हो हंगामा शुरू हो गया।

03 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारग्राम की रैली को वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में 10 साल से TMC की सरकार ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है, हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है.

04 महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है. कोविड-19 के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं. साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 50 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,861 हो गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version