Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (22-03-2021) सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें

फटाफट समाचार (22-03-2021) सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/uttarakhand-22.03.2021.mp3

01 देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसी बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम ये यह जानकारी ट्विट करे दी। तीरथ सिंह रावत ने ट्विट किया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

02 पूर्णागिरि मेले के दौरान इस बार एक दिन में अधिकतम दस हजार श्रद्धालु ही मां पूर्णागिरि के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को मेले में आने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य रूप से कराना होगा। इस संबंध में चम्पावत जिला प्रशासन ने एसओपी जारी कर दी है। शनिवार देर शाम डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसओपी को अंतिम रूप दिया गया। मेले में पहली बार श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की गई है। 

03 मौसम विभाग का पूर्वानुमान सोमवार को सही साबित हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह मौसम साफ होने के बाद 11 बजे करीब आसमान में काले बादल छाने लगे। मौसम बदलने के साथ ही पर्यटक अपने-अपने होटलों में ही रहे। मसूरी की माल रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version