Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार- (8- 2- 2021) सुनें चमोली में आई आपदा से जुड़े...

फटाफट समाचार- (8- 2- 2021) सुनें चमोली में आई आपदा से जुड़े खास समाचार

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/chamoli-8.2.2021.mp3

01 – उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने काफी इलाके तबाह कर दिए हैं. आज प्रशासन का जोर राहत-बचाव कार्यों पर है. तपोवन की दूसरी सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें हो रही हैं. आपदा के बाद से 202 लोग लापता हैं और कुल 19 शव बरामद हुए हैं.

02 – चमोली में ग्लेशियर आपदा में सड़क व पुल बह जाने के कारण नीति वैली के जिन 13 गांवों से संपर्क टूट गया है उन गांवों में जिला प्रशासन चमोली द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन, मेडिकल एवं रोजमर्रा की चीजें पहुंचायी जा रही है। डीएम ने कहा कि जबतक यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था या पुल तैयार नहीं हो जाता तब तक हेली से यहां पर रसद पहुंचाया जाएगा।

03 – केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंन ने सोमवार सुबह तपोवन व रैणी गांव का दौरा किया। इस दौरान वह प्रभावित परिवारों के परिजनों से मिले और उनको ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को निर्देश दिए हैं कि राहत व बचाव कार्य में किसी भी प्रकार से कोई ढिलाई न हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version