Home ताजा हलचल पंजाब के 10 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, जानिए...

पंजाब के 10 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन हैं वह एमएलए जो बनें मंत्री

0
फोटो साभार -ANI

शनिवार को पंजाब की नव निर्वाचित आम आदमी पार्टी सरकार में 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिनमें एक महिला मंत्री भी शामिल है. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार सुबह 11 बजे पंजाब राजभवन में शुरु हुआ और सबसे पहले वरिष्ठ विधायक हरपाल सिंह चीमा ने शपथ ली.

इसके बाद एक-एक करके सभी मंत्रियों ने शपथ ली. इससे पहले शनिवार को ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 विधायकों के नाम और उनकी तस्वीर टि्वटर पर साझा करते हुए बताया कि नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. मान ने लिखा, ‘पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा.

पंजाब की आप सरकार में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.’

ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
पंजाब की नयी सरकार में जो नेता मंत्री पद की शपथ लेने हैं उसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा प्रमुख हैं. बलजीत कौर एकमात्र महिला मंत्री हैं. इसके अलावा विजय सिंघला, लाल सिंह कटरौचक, गुरमीत सिंह मीत हायर, हरभजन सिंह ईतो, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

कौन हैं नए मंत्री
हरपाल सिंह चीमा- दिड़वा से विधायक हैं. दो बार से आम आदमी पार्टी विधायक हैं. 2016 में उन्होंने राजनीति में एंट्री की. हरपाल सिंह चीमा ने वकालत की पढ़ाई की है.

ब्रह्म शंकर जिम्पा- 57 साल के जिम्पा होशियारपुर से विधायक बने हैं. चार बार काउंसलर रहे हैं. चुनाव में दो पूर्व मंत्रियों को हराया.

डॉ. बलजीत कौर- 45 साल की बलजीत कौर मलोट से विधायक चुनी गई हैं. पहली बार चुनाव लड़कर विधायक चुनी गई हैं. पूर्व आप सांसद साधु सिंह की बेटी बलजीत पेशे से आंखों की डॉक्टर हैं.

हरजोत सिंह बैंस- आनंदपुरसाहिब विधानसभा से हैं. कई सामाजिक आंदोलनों का हिस्सा रहे हैं और 18 साल की उम्र में एक पैन पंजाब यूनाइटेड यूथ ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की. उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया. 23 साल की उम्र में पंजाब में आम आदमी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे.

गुरमीत सिंह मीत हेअर- 32 साल के युवा विधायक गुरमीत सिंह दूसरी बार विधायक बने हैं. बरनाला से शानदार जीत हासिल करने वाले गुरमीत सिंह आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के इंचार्ज हैं.

लाल चंद कटारूचक- आम आदमी पार्टी के लाल चंद कटारूचक भोआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. भोआ विधानसभा सीट पंजाब के पठानकोट जिले में आती है. भोआ विधानसभा सीट काफी हॉट और संवेदनशील मानी जाती है. भोआ विधानसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा माना जाता था.












NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version