Home उत्‍तराखंड नैनीताल: कोरोना जांच में गड़बड़ी, 24 घंटे में ही 111 पॉजिटिव हो...

नैनीताल: कोरोना जांच में गड़बड़ी, 24 घंटे में ही 111 पॉजिटिव हो गए नेगेटिव

0
सांकेतिक फोटो

आईवीआरआई मुक्तेश्वर में आरटीपीसीआर जांच के बाद 111 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया और 24 घंटे बाद ही सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकल आई.

कोरोना काल में जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी का कुमाऊं में यह पहला बड़ा मामला सामने आया है. 

आईवीआरआई मुक्तेश्वर में भी कोविड 19 की जांच की जा रही है. यहां पर गरमपानी, ओखलकांडा, सुयालबाड़ी, रामगढ़, बेतालघाट, धारी समेत जिले के अधिकतर दूरस्थ क्षेत्रों के सैंपल जांच को जाते हैं.

गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच के बाद आईवीआरआई ने 111 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया था

यह सैंपल ओखलकांडा, सुयालबाड़ी और रामगढ़ के थे. रिपोर्ट प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेजी गई.

करीब 96 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को संदेह हुआ.

उन्होंने दोबारा जांच कराने के लिए आईवीआरआई के अधिकारियों से बात की.

सीएमओ ने बताया कि आईवीआरआई ने दो बार जांच की और दोनों बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

10 पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट जांच के लिए एसटीएच भेजीं तो उसमें सभी के सैंपल निगेटिव आए.

इस संबंध में पूछने पर आईवीआरआई के अधिकारी किट की दिक्कत बात रहे थे. 

सीएमओ डॉ. जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सभी 111 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आईवीआरआई ने देर रात जारी की. सभी सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर से की गई थी.

इस मामले में आईवीआरआई के अधिकारियों से बात की जाएगी कि जांच में गड़बड़ी कैसे हुई.

साथ ही उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी मामला लाया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version