Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी उत्तराखंड में 1391 नए कोरोना संक्रमित मिले, देहरादून से सबसे ज्‍यादा 421

उत्तराखंड में 1391 नए कोरोना संक्रमित मिले, देहरादून से सबसे ज्‍यादा 421

0
कोरोना वायरस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. मंगलवार को प्रदेश में 1391 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 1391 ठीक भी हुए, जबकि नौ मरीजों की मौत हुई.

सबसे ज्‍यादा 421 देहरादून, 318 ऊधम सिंह नगर, 226 नैनीताल, 219 हरिद्वार, 51 उत्‍तरकाशी, 38 पौड़ी, 31 टिहरी, 30 पिथौरागढ़, 27 रुद्रप्रयाग, 23 चंपावत जबकि चमोली से सात मामले आए.

वहीं अबतक राज्‍य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 34407 पहुंच चुका है. 23085 स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं, जबकि विभि‍न्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 438 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि प्रदेश में अनलॉक-4 से कोविड सैंपलों की जांच बढ़ गई है. बीते 13 दिन में 1.30 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई. जिसमें 12090 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

एक से 13 सितंबर तक किए गए सैंपल टेस्ट के आधार पर संक्रमण की दर 9.28 प्रतिशत रही है. जो अब तक की सर्वाधिक दर है.

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ा कर प्रतिदिन 10 हजार करने लक्ष्य रखा था. एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू हो गया है. पिछले 13 दिनों में 1.30 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई.

जांच के साथ संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ी है. वहीं, 1.18 लाख से अधिक लोगों के सैंपल नेगेटिव मिले हैं. हालांकि प्रदेश में 22 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version