Home उत्‍तराखंड गढ़वाल Cyclone Tauktae: बॉम्बे हाई से 14 शव बरामद, नौसेना ने 184 लोगों...

Cyclone Tauktae: बॉम्बे हाई से 14 शव बरामद, नौसेना ने 184 लोगों को बचाया

0
फोटो साभार आईएएनएस

मुंबई| चक्रवाती तूफान टाउते के कारण बजरा पी-350 डूबने के बाद बॉम्बे हाई से समुद्र में 14 शव बरामद किए गए. मिली जानकारी के अनुसार अरब सागर से 14 शव बरामद किए गए हैं. ये लोग ‘बार्ज पी-305’ पर सवार थे जो चक्रवाती तूफान टाउते के दौरान डूब गया था.

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में ‘बार्ज पी-305’ नौका पर सवार 78 लापता लोगों की तलाश अभियान अभी भी जारी है. दूसरी ओर गुजरात में तूफान के चलते होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.

नौसेना की ओर से बुधवार को बताया गया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए उसके जवानों ने ‘बार्ज पी305’ पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 को बचा लिया है. उसने बताया कि दो अन्य बजरों तथा एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.

उल्लेखनीय है कि ये बजरे चक्रवात टाउते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गए थे. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘बुधवार सुबह तक, पी305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है. आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता इन लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version