Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में मिले 171 नए मामले, एक की मौत-एक्टिव केस 1079

Covid19: उत्तराखंड में मिले 171 नए मामले, एक की मौत-एक्टिव केस 1079

0

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 171 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में तीसरी लहर के दौरान कुल मरीजों की संख्या 90 हजार 709 हो गई है.

जबकि मरने वालों का आंकड़ा 257 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में तीन, चम्पावत में सात केस मिले हैं.

जबकि, देहरादून में 76, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 11, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में तीन, यूएस नगर में छह और उत्तरकाशी में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मंगलवार को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई. मंगलवार को राज्य में 10 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई और 9600 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1.61 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है. राज्य में होम आईसोलेशन व अस्पतालों से कुल 156 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 1079 रह गई है. मंगलवार को 18 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके की खुराक दी गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version