Home ताजा हलचल आज से 18+ वाले करवा सकेंगे ‘कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन’, क्या करना है...

आज से 18+ वाले करवा सकेंगे ‘कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन’, क्या करना है जान लें ये है पूरा प्रॉसेस

0
सांकेतिक फोटो

देश में जारी कोरोना महामारी की भयावहता के बीच 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने का रास्ता साफ करते हुए आज से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू किया है यानी कि आप आज यानी 28 अप्रैल को 1 मई से शुरू होने वाली कोविड-19 वैक्सीन ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ प्रॉसेस फॉलो करने होंगे इनके बारे में जान लें.

केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे फेज के तहत 18 साल अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा की है, वैक्सिनेशन का यह तीसरा फेज है.

बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, उम्र की अर्हता सहित कुछ मानकों में बदलाव किए गए हैं और कोविन मंच सभी के लिए टीकाकरण शुरू होने पर भारी मांग के अनुरूप कार्य करने के लिए तैयार है इसके प्रॉसेस के बारे में जान लें –

आपको कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोरोना वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

आपको करना है ये सारा प्रॉसेस तभी आप लगवा पायेंगे कोरोना का टीका-
https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन है इसे खोलना है.
फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी पाने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा इसे देखकर सब्मिट करना है.
सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है.
फोटो पहचान के लिए आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक और वोटरआईडी का ऑप्शन दिखेगा.
इनमें से कोई एक ऑप्शन चुन कर उस आईडी का नंबर डालना है.
फिर अपना नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी.
इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का ऑप्शनआएगा.
सेंटर सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी सुविधानुसा उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं.
फिर जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version