Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 19 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 166 पहुंची

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि नौ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 166 पहुंच गई है. जबकि गुरुवार को प्रदेश में 156 सक्रिय मरीज थे.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 15464 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. नौ  जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वहीं, देहरादून और नैनीताल में पांच-पांच, हरिद्वार में एक और पिथौरागढ़ में आठ संक्रमित मरीज मिले हैं.   

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343645 हो गई है. इनमें से 329976 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7396 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है. 

मुख्य समाचार

01 अगस्त 2025 से हुए ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आज से नया महीना यानी अगस्‍त शुरू हो गया...

Topics

More

    01 अगस्त 2025 से हुए ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    आज से नया महीना यानी अगस्‍त शुरू हो गया...

    Related Articles