Home ताजा हलचल भारत के चीफ जस्टिस की मां के साथ 2.50 करोड़ रुपये की...

भारत के चीफ जस्टिस की मां के साथ 2.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, केयरटेकर गिरफ्तार

0
सीजेआई एस ए बोबड़े

नागपुर| भारत के चीफ जस्टिस अरविंद बोबडे की मां को 2.50 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है. इस संदर्भ में नागपुर पुलिस ने दो में से एक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसकी जानकारी शीर्ष अधिकारियों ने दी है. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, ‘मुख्य आरोपी 49 वर्षीय तापस घोष को पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि उसकी पत्नी फिलहाल जांच के दायरे में है.’

जोन 2 की डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) विनीता साहू ने कहा कि उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया है, जहां से उसे 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अभी आगे की और जांच की जा रही है.

चीफ जस्टिस की मां मुक्ता बोबडे द्वारा अगस्त के महीने में सिताबल्डी पुलिस स्टेशन में दायर एक शिकायत के मुताबिक, नागपुर में आकाशवाणी स्क्वॉयर के पास ‘सीडन लॉन’ के नाम से उनकी एक संपत्ति है, जिसे शादी वगैरह के लिए किराये पर दिया जाता है.

घोष पिछले बारह वर्षो से इसके मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जिसके एवज में उसे सैलरी और कमीशन मिलता है. घोष अपनी मालकिन की जगह किरायेदारों से किराया इकट्ठा करता था. ऐसे में मुक्ता बोबडे की उम्र और गिरते स्वास्थ्य का फायदा उठाते हुए घोष ने कथित तौर पर फर्जी रसीदें बनाई और 2.50 करोड़ रुपये का घपला किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version