भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में मिले 2468 नए केस- इतने है एक्टिव संख्या

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. कोरोना वायरस के नए मामलों में मंगलवार की तुलना में आज यानी बुधवार को करीब 500 नए केसों की बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में आज बीते 24 घंटे में कोविड के 2468 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या अब भी 34 हजार से नीचे बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2468 नए केस आने से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,01,934 हो गई, जबकि इसी दौरान 17 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 5,28,733 पहुंच गया. इन 17 मौतें में से केरल की नौ मौतें शामिल हैं. एक्टिव केस की संख्या अभी 33,318 पर है. बीते 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या में 1,280 की गिरावट देखी गई है.

बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 1968 नए मामले आए थे, जबकि इसी दौरान 15 लोगों की मौत हुई थी. यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले मई महीने में 23 तारीख को 24 घंटे के दौरान 1675 नए केस सामने आए थे. मंगलवार को महज 24 घंटे के भीतर में देश में 1528 केसों की कमी दर्ज की गई थी.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.




मुख्य समाचार

मॉक ड्रिल को लेकर विभिन्न राज्यों में बढ़ी तैयारी, सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता

भारत में बढ़ते सुरक्षा खतरे, आतंकवादी हमलों और प्राकृतिक...

विज्ञापन

Topics

More

    भारत का पानी अब बाहर नहीं जाएगा: सिंधु जल संधि पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सिंधु जल संधि...

    बलूचिस्तान में IED धमाके में 7 पाक सैनिकों की मौत, सेना ने की पुष्टि

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक घातक IED...

    Related Articles