भारत ने पाकिस्तान पर फिर की एयरस्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकाने नष्ट-कई आतंकियों के मारे जाने की खबर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने बुधवार (7 मई, 2025) को बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया. जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी. भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक हवाई हमला कर ध्वस्त कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हवाई हमले में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए हैं. जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

भारतीय सेना ने बुधवार तड़के एयरस्ट्राइक कर जिस लड़ाकू विमान को मार गिराया है वह पाकिस्तानी वायु सेना का प्रमुख लड़ाकू विमान JF-17 है. जिसकी लंबाई लगभग 14.9 मीटर है. जबकि विंगस्पैन की लंबाई 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है. इस लड़ाकू विमान का अधिकतम टेकऑफ वजन 12,474 किलोग्राम तक है. इस लड़ाकू विमान में रूसी Klimov RD-93 या चीनी Guizhou WS-13 टर्बोफैन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जिससे इस फाइटर जेट को Mach 1.6 यानी करीब 1,910 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है.

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में बुधवार तड़के की गई एयरस्ट्राइक पर देशभर में खुशी है. जम्मू-कश्मीर के लोग भी भारत की इस सफलता पर खुश नजर आ रहे हैं. एक स्थानीय शख्स ने कहा कि, “हम बहुत खुश हैं, हम सभी पाकिस्तान को भारत के जवाब का इंतजार कर रहे थे. यह हमला सबूत के साथ हुआ है और इस बार कोई सबूत नहीं मांगने वाला है. हम सेना के साथ खड़े हैं.”

मुख्य समाचार

भारत-पाक तनाव के बीच सोने की छलांग! 10 ग्राम की कीमत पहुंची ₹1 लाख के पार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा पार तनावों...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles