Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक मौत, आज मिले इतने मामले-अभी...

Covid19: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक मौत, आज मिले इतने मामले-अभी भी 168 एक्टिव केस

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. पूरा विश्व इस महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है. इस बीच आये दिन कोरोना वायरस के नए-नए वरिएन्ट सामने आ रहे हैं.

मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आये हैं. वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 168 एक्टिव केस अभी भी हैं.

आज यानी कि 21 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आये हैं, उनमें 7 केस देहरादून में, 9 हरिद्वार में, 6 नैनीताल में, 1 पौड़ी गढ़वाल में और 6 मामले पिथोरागढ़ में दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही मंगलवार को बी.सी. जोशी हॉस्पिटल(डीआरडीओ) नैनीताल में एक मृत्यु कोरोना वायरस से दर्ज की गयी है.

पिछले 16 दिनों में यानि 5 दिसंबर 2021 से अभी तक उत्तराखंड में कोरोना से कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 दिसंबर को 3 लोगों की, 10 दिसंबर को 1 व्यक्ति की, 15 दिसंबर को 1 व्यक्ति की, कल यानि 20 दिसंबर को बागेश्वर के एक बुजुर्ग की और 1 मौत आज भी रिकॉर्ड की गयी है.

यही हालात रहे तो इस बार भी लॉक डाउन लगने के पूरे आसार लग रहे हैं. राज्य समीक्षा आप सभी लोगों से कोरोना के इस दौर में पूरी सावधानी रखने की अपील करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version