Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में अचानक बढ़े कोरोना मामले, आज मिले इतने मरीज-एक्टिव केस...

Covid19: उत्तराखंड में अचानक बढ़े कोरोना मामले, आज मिले इतने मरीज-एक्टिव केस 200 के पार

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 39 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा आज 3 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. हम आप से सावधान रहने की अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में आज एक्टिव केस बढ़ कर 220 हो गए हैं.

अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,44,697 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 3,30,872 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

पूरे उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 7415 मरीजों की मौत इस कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से हुई है, बीते चौबीस घंटो की बात करें तो चमोली में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहाड़ में फिर से कोरोना पंहुच चुका है.

आज 23 दिसंबर 2021 को यानि कि गुरुवार को चमोली में 1, देहरादून में 11, नैनीताल में 10 वहीं, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 04 और उधमसिंह नगर में 12 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं, इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. सावधान रहें और कोविड गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version