Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड : ग्वालदम एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड : ग्वालदम एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पॉजिटिव

0
फोटो साभार लाइव हिंदुस्तान

सशस्त्र सीमा बल( एसएसबी) ग्वालदम ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जवानों में कोरोना पॉजिटिव होने से चिंता बढ़ गई है. कोरोना पॉजिटिव जवानों को अभी एसएसबी सेंटर बीना तोली में रखकर उपचार किया जा रहा है. उप जिला अधिकारी के एस नेगी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव एसएसबी जवानों को भराड़ीसैंण कोविड सेंटर भेजा जा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ. नवनीत ने एसएसबी ट्रेनिंग सेन्टर बीनातोली ग्वालदम में एसएस बी के 50 जवानों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि गत दिनों असम सिलीगुड़ी से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली ट्रेनिंग सेंटर में आए थे. सभी 117 जवानों का पिछले सोमवार को रेंडम सैम्पलिंग किया गया.

गुरुवार को रिपोर्ट मिली, जिसमें 117 जवानों में से 50 जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव जवानों को अभी ट्रेनिंग सेन्टर में ही क्वारंटाइन रखा गया है. थराली सामुदायिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. नवनीत ने बताया कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवानों को भराड़ीसैंण कोविड सेंटर भेजा जाएगा.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीराणा ने ग्वादलम एस एस बी ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशीक्षण के लिए 50 जवानो के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि जांच रिपोर्ट के आधार पर दी है.

चमोली की जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया ग्वालदम एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में असम के सिलीगुड़ी से एसएसबी के 117 जवान 17 अगस्त को आए थे. सभी अपने ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन थे. रिपोर्ट में 50 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें भरारीसैंण कोविड सेंटर भेजा जाएगा. जवानों को सेल्फ आइसोलेशन में भी रखा जाएगा.

साभार-लाइव हिंदुस्तान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version