Home ताजा हलचल IMC 2020: मुकेश अंबानी ने अगले साल मध्य तक 5जी सेवाएं शुरू...

IMC 2020: मुकेश अंबानी ने अगले साल मध्य तक 5जी सेवाएं शुरू करने का जताया विश्वास

0
मुकेश अंबानी


नई दिल्ली| रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले साल यानी 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सेवाएं शुरू करने का संकेत दिया है.

मुकेश अंबानी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2020 को संबोधित करते हुए कहा कि बेहद तेज गति की 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने के लिए नीतिगत कदमों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतिगत कदमों से ही हम उचित दाम पर सभी को 5जी सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि आज दुनिया में भारत सबसे बेहतर तरीके से ‘डिजिटली जुड़ा’ देश है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में 5जी नेटवर्क को तेजी से लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी जियो देश में 5जी क्रांति की अगुवाई करेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जियो 2021 की दूसरी छमाही में देश में 5जी क्रांति की अगुवाई करेगी.’

अंबानी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके साथ ही पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि देश को विपत्तियों और महामारी जैसी परेशानियों के समय में इस मिशन ने आम जनता का काफी साथ दिया है और आगे भी हमारा देश डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की राह पर इसी तरह आगे बढ़ेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमेन ने कहा, ‘देशभर में फैले COVID-19 के प्रकोप में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस समय ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारी हाईस्पीड वाली 4जी कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया के लिए डिजिटल लाइफलाइन साबित हुआ है.’

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2020 में महामारी के दौरान, भारत ने ऑनलाइन मीडियम पर ज्यादा फोकस किया. इस साल इंडिया में लोगों ने ऑनलाइन काम किया, ऑनलाइन पढ़ाई की, ऑनलाइन खरीदारी की, स्वास्थ्य सेवाएं भी ऑनलाइन प्राप्त की, ऑनलाइन समाजीकरण किया, ऑनलाइन गेम्स खेले इसके अलावा अपने दैनिक जीवन के सभी कामों को ऑनलाइन के माध्यम से ही पूरा किया.

IMC 2020 में मुकेश अंबानी ने कहीं ये जरूरी बातें-
>> भारत में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सेवाएं जारी
>> सरकार ने इंडस्ट्री का सहयोग किया
>> डिजिटल सुधार से भारत में जीवन स्तर बेहाल
>> पिछले 4 साल में IMC अहम भूमिका में
>> डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन भारत की ताकत है
>> JIO जल्द भारत में 5G रिवॉल्यूशन लाएगा
>> भारत में 5जी सेवाओं की जरूरत
>> भारत को कोविड-19 महामारी भी नहीं रोक पाएगी
>> सरकार कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध
>> भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

3 D’s
इंडिया की वाइब्रैंट डेमोक्रेसी , इंडिया की यंग डेमोग्राफी और इंडिया का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन
300 मिलियन लोग आज भी कर रहे 2जी का इस्तेमाल
भारत में लगभग 300 मिलियन मोबाइल ग्राहक अभी भी 2जी युग में फंसे हुए हैं. इन लोगों के लिए कुछ नीतिगत कदम उठाने की जरूरत है. ताकि वह भी डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकें.

कौन-कौन हो रहा इवेंट में शामिल
सीओएआई ने कहा कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, दूरसंचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे तथा दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित रहेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और एरिक्सन के प्रमुख नुनजियो मिरतिलो भी सत्र में मौजूद हैं. इसके अलावा इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देश, 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर, प्रदर्शनी में शामिल होने वाली 150 इकाइयां और 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version