उत्तराखंड में कोरोना के 658 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

शनिवार को उत्तराखंड में 658 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सबसे अधिक मामले 179 मामले देहरादून से हैं. इसके अलावा 161 हरिद्वार, 90 ऊधमसिंह नगर, 64 टिहरी गढ़वाल, 54 अल्मोड़ा, 45 नैनीताल, 19 उत्तरकाशी, 16 बागेश्वर, 11 पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और पौड़ी गढ़वाल, पांच चमोली, दो रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं.

वहीं, 400 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है. प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18571 हो गया है. इनमें से 12524 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 5735 मामले एक्टिव हैं, जबकि 250 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 62 राज्य से बाहर जा चुके हैं.

डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है. कुसुमखेड़ा निवासी एक 48 वर्षीय मरीज की मौत हुई है. वो डायबटीज, निमोनिया से ग्रसित था और बीते शुक्रवार को भर्ती किया गया था. वहीं, दूसरा मरीज सुबह ढाई बजे भर्ती हुआ था. वो रुद्रपुर निवासी मरीज 55 साल का था.

इधर, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती 72 वर्षीय महिला की भी मौत. हुई है. हरिद्वार रोड निवासी महिला को सात अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोरोना संक्रमित थी महिला.शनिवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी.

प्रदेश में पिछले 24 घंटें के अंतराल में कोरोना संक्रमित 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है. इनमें एम्स ऋषिकेश में सात मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नेशविला रोड निवासी 48 वर्षीय महिला व तपोवन निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है. तपोवन निवासी व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके अलावा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 40 वर्षीय व्यक्ति व 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है.

मुख्य समाचार

राशिफल 09-10-2024: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन इन राशियों को होगा धनलाभ

मेष-:आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लाएगा. आपके नौकरी...

Topics

More

    हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने गाड़ दिए लट्ठ, पढ़ें बड़े अपडेट्स…

    हरियाणा में बीजेपी ने गाड़ लट्ठ दिये हैं, कांग्रेस...

    Related Articles