Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी उत्तराखंड में मिले कोरोना के668 नए मामले, प्रदेश में संक्रमित मरीजों का...

उत्तराखंड में मिले कोरोना के668 नए मामले, प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 हजार के पार

0
कोरोना वायरस

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 668 नए मामले आए. जबकि 591 ठीक हुए. सबसे ज्‍यादा 225 देहरादून, 103 हरिद्वार, 69 ऊधमसिंह नगर से आए. इसके अलावा टिहरी और उत्‍तरकाशी से 54-54, 39 नैनीताल, 38 पौड़ी, 31 रुद्रप्रयाग, 21 पिथौरागढ1,18 चमोली जबकि छह मामले बागेश्‍वर से आए.

वि‍भिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. वहीं अब तक राज्‍य में कुल 24629 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 16573 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. वर्तमान में 7640 एक्टिव केस हैं,जबकि 341 की मौत हो चुकी है.

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना एंटीजन टेस्‍ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए. इसे देखते हुए उन्‍हें एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. हालांकि, रविवार को उनका आरटीपीसीआर टेस्‍ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक मिलेगी. हरिद्वार के सीएमओ और जिलाधिकारी के आग्रह पर वह एहतियातन एम्‍स में भर्ती हो रहे हैं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री कौशिक के पीआरओ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

इसके बाद कौशिक ने खुद को हरिद्वार में सेल्‍फ आइसोलेट कर लिया था. साथ ही वह एक निजी अस्‍पताल में भर्ती भी हो गए थे. उधर, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी अगले तीन दिन आइसोलेशन रहेंगे. उनके पुत्र और भतीजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version