Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 704 नए मामले

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 704 नए मामले

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा इन सबके बीच राहत पहुंचा रहा है.

शुक्रवार को 1239 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 704 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 242 मामले देहरादून से हैं.

इसके अलावा 73 नैनीताल, 70 रुद्रप्रयाग, 66-66 पौड़ी गढ़वाल व ऊधमसिंहनगर, 50 हरिद्वार, 31 उत्तरकाशी, 20-20 बागेश्वर और पिथौरागढ़, 19 चमोली, 18 टिहरी गढ़वाल, 17 अल्मोड़ा, 12 चंपावत में सामने आए हैं.

प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54063 हो गया है. हालांकि, इनमें से 45774 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 7289 मामले एक्टिव हैं, जबकि 716 की मौत हो गई है. इसके अलावा 284 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 11765 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11365 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हरिद्वार में सबसे अधिक 76 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. देहरादून में भी 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव है.

चमोली में 64 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. कर्णप्रयाग प्रखंड के अंतर्गत झिरकोटी गांव में 45 लोग के संक्रमित मिलने से क्षेत्र में दहशत है. इसके अलावा नैनीताल में 58, ऊधमसिंह नगर में 32, उत्तरकाशी में 23, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग में 19, पौड़ी में 13, बागेश्वर व चंपावत में 10-10 और टिहरी में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 53359 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 44535 ठीक हो गए हैं, जबकि 7849 का इलाज चल रहा है. 273 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version