कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 498 नए मामले, आठ की हुई मौत

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 498 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 148 देहरादून से हैं. इसके अलावा 62 चमोली, 51 पौड़ी गढ़वाल, 46 नैनीताल, 36-36 हरिद्वार और पिथौरागढ़, 32 टिहरी गढ़वाल, 21 अल्मोड़ा, 19 ऊधमसिंह नगर, 15 बागेश्वर, 13 रुद्रप्रयाग, दस चंपावत, नौ उत्तरकाशी से हैं.

वहीं, 337 ठीक हुए हैं, जबकि आठ की मौत हुई. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 65036 हो गया है, जिनमें से 59564 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

वर्तमान में 3890 केस एक्टिव हैं, जबकि 1063 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 519 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.


Exit mobile version