Home उत्‍तराखंड पौड़ी गढ़वाल: पांच विकास खण्डों में 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं निकले कोरोना पॉजिटिव,...

पौड़ी गढ़वाल: पांच विकास खण्डों में 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं निकले कोरोना पॉजिटिव, समस्त विद्यालय 5 दिनों के लिए बंद

0
सांकेतिक फोटो

पौड़ी गढ़वाल| उत्तराखंड में 2 नवम्बर से स्कूल खुलने के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. इस बीच पौड़ी जनपद से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

पौड़ी जिले के पौड़ी, कोट, खिर्सू तथा पाबौ सहित 4 विकास खण्डों में गुरुवार को 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया है.

जिसके बाद जिले के ब्लाक खिर्सू में 19, पौड़ी ब्लॉक में 24, कोट ब्लॉक में 20 तथा पाबौ में 20 विद्यालयों को 5 दिनों के लिए बंद किया गया है. इससे पहले कल्जीखाल ब्लाक में भी एक विद्यालय को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है.

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संबधित विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कोरोना पॉजिटिव आये शिक्षकों को कोविड सेंटर में आइसोलेट कर विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों को 5 दिनों के लिए बंद कर सैनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक पौडी कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने से अपर निदेशक बेसिक कार्यालय भी तीन दिन बन्द रहेगा.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version